Shiv married
*Shiv married*
Parvati returned home after completing her tenacity and told her parents all the story. Seeing the harsh austerity of his daughter-in-law, it was not the place of parents' happiness.
On the other hand, Shankarji sent the saptors to the Himalayas with a proposal of marriage and thus, the auspicious date of marriage was decided.
After the wedding date was fixed by the Saptari people, Lord Shankarji respected all the Gods to join all the Gods in marriage and ordered his Ganesha to prepare for the procession.
Very pleased with his order, the chairpersons of Ganeshwar Shankharna, Kekra Raksh, Viktit, Visakh, Vikitanan, Dundh, Kaval, Kundak, Kakpadodar, Madhuping, Pramath, Virbhad etc. took their own Ganas together.
Nandini, Regional, Bhairav etc. also came out with counting-grade counties. These were all three eyes. The moon and throat were blue icons on everybody's head. All were wearing Rudraksh jewelery. Everything was thoroughly burnt on the body.
With these Ganas, the forces of Shankarji's ghosts, ghosts, vampires also came and joined. Among them were the posters, Shakini, ordinances, Vetalas, Brahmaraksas etc. All the colors, shapes, motivations, attire, gestures etc. were all very strange. There was no one's face and many of them had mouths. Someone was without hands and feet, so there was a lot of hands and feet.
Someone had many eyes and no one had eye. Like someone's mouth, like someone's jackal, someone was like a dog. They all had fresh blood in their limbs. There was a very sacred and very vile and impure uniform. His ornaments were very scary, he kept a male cranium in his hand.
All of them gathered together around Mahadev Shankarji while dancing and singing fun with all their waves.
Chandi Devi came here after celebrating with great happiness and became a sister of Lord Rudrad. They were wearing snakes ornaments. They were sitting on the ghost and wearing golden kabas on their heads.
Gradually all the gods were gathered there. Lord Vishnu was sitting on Garuda among the Devnandali. Patamah Brahmaji was also present in his statues with Vedas, Shastras, Puranas, Agamas, Sankad Mahasiddhas, Prajapatias, sons and many kin.
Devraj Indra also came there wearing many ornaments sitting on his Aaravat yaj. All the chief sages also came there.
The best Gandharva and Kinnar, Tumbu, Narad, Haha and Hahoo, also reached there to increase the beauty of Shiva's procession. Along with them, all the Jagnamats, devakanyaas, Goddesses and holy deities also came there.
After getting all these out of there, Lord Shankar jumped on his bright, beautiful Taurus. Shivaji's splendor was fluttering in the groom's way.
During the departure of this divine and bizarre procession all three people were filled with the dread of dumbmen, grave sounds of peacocks, mantras of rishis and Maharishis, eagles, kinars, gorgeous singing of Gandharvans and elegant dances of devangans and mangal songs. .
On the other hand, the Himalayas made preparations for the wedding with great enthusiasm and in the auspicious wedding, Shivaji's procession started coming to the gate of the Himalayas. At first, I was frightened by Shiva's formidable appearance and the army of his demons, and began to frustrate me in the process of acquiring the daughter of my daughter.
From the back, when he saw the superlative form of the sixteen years of shocking Shankarji's crores of kamdevas, he forgot the beauty of body and blood and shouted Shankar with his daughter as well as his soul.
Har-Gauri's wedding ended happily. Himachal gave Kanyadan. Vishnu God and other gods and goddesses presented gifts of various kinds. Brahmajis married Vedod Everyone returned to their places filled with ambitious zeal.
*शिव विवाह*
पार्वती अपने तप को पूर्ण होते देख घर लौट आईं और अपने माता-पिता से सारा वृत्तांत कह सुनाया। अपनी दुलारी पुत्री की कठोर तपस्या को फलीभूत होता देखकर माता-पिता के आनंद का ठिकाना नहीं रहा।
उधर शंकरजी ने सप्तर्षियों को विवाह का प्रस्ताव लेकर हिमालय के पास भेजा और इस प्रकार विवाह की शुभ तिथि निश्चित हुई।
सप्तर्षियों द्वारा विवाह की तिथि निश्चित कर दिए जाने के बाद भगवान् शंकरजी ने नारदजी द्वारा सारे देवताओं को विवाह में सम्मिलित होने के लिए आदरपूर्वक निमंत्रित किया और अपने गणों को बारात की तैयारी करने का आदेश दिया।
उनके इस आदेश से अत्यंत प्रसन्न होकर गणेश्वर शंखकर्ण, केकराक्ष, विकृत, विशाख, विकृतानन, दुन्दुभ, कपाल, कुंडक, काकपादोदर, मधुपिंग, प्रमथ, वीरभद्र आदि गणों के अध्यक्ष अपने-अपने गणों को साथ लेकर चल पड़े।
नंदी, क्षेत्रपाल, भैरव आदि गणराज भी कोटि-कोटि गणों के साथ निकल पड़े। ये सभी तीन नेत्रों वाले थे। सबके मस्तक पर चंद्रमा और गले में नीले चिन्ह थे। सभी ने रुद्राक्ष के आभूषण पहन रखे थे। सभी के शरीर पर उत्तम भस्म पुती हुई थी।
इन गणों के साथ शंकरजी के भूतों, प्रेतों, पिशाचों की सेना भी आकर सम्मिलित हो गई। इनमें डाकनी, शाकिनी, यातुधान, वेताल, ब्रह्मराक्षस आदि भी शामिल थे। इन सभी के रूप-रंग, आकार-प्रकार, चेष्टाएँ, वेश-भूषा, हाव-भाव आदि सभी कुछ अत्यंत विचित्र थे। किसी के मुख ही नहीं था और किसी के बहुत से मुख थे। कोई बिना हाथ-पैर के ही था तो कोई बहुत से हाथ-पैरों वाला था।
किसी के बहुत सी आँखें थीं और किसी के पास एक भी आँख नहीं थी। किसी का मुख गधे की तरह, किसी का सियार की तरह, किसी का कुत्ते की तरह था। उन सबने अपने अंगों में ताजा खून लगा रखा था। कोई अत्यंत पवित्र और कोई अत्यंत वीभत्स तथा अपवित्र गणवेश धारण किए हुए था। उनके आभूषण बड़े ही डरावने थे उन्होंने हाथ में नर-कपाल ले रखा था।
वे सबके सब अपनी तरंग में मस्त होकर नाचते-गाते और मौज उड़ाते हुए महादेव शंकरजी के चारों ओर एकत्रित हो गए।
चंडीदेवी बड़ी प्रसन्नता के साथ उत्सव मनाती हुई भगवान् रुद्रदेव की बहन बनकर वहाँ आ पहुँचीं। उन्होंने सर्पों के आभूषण पहन रखे थे। वे प्रेत पर बैठकर अपने मस्तक पर सोने का कलश धारण किए हुए थीं।
धीरे-धीरे वहाँ सारे देवता भी एकत्र हो गए। उस देवमंडली के बीच में भगवान श्री विष्णु गरुड़ पर विराजमान थे। पितामह ब्रह्माजी भी उनके पास में मूर्तिमान् वेदों, शास्त्रों, पुराणों, आगमों, सनकाद महासिद्धों, प्रजापतियों, पुत्रों तथा कई परिजनों के साथ उपस्थित थे।
देवराज इंद्र भी कई आभूषण पहन अपने ऐरावत गज पर बैठ वहाँ पहुँचे थे। सभी प्रमुख ऋषि भी वहाँ आ गए थे।
तुम्बुरु, नारद, हाहा और हूहू आदि श्रेष्ठ गंधर्व तथा किन्नर भी शिवजी की बारात की शोभा बढ़ाने के लिए वहाँ पहुँच गए थे। इनके साथ ही सभी जगन्माताएँ, देवकन्याएँ, देवियाँ तथा पवित्र देवांगनाएँ भी वहाँ आ गई थीं।
इन सभी के वहाँ मिलने के बाद भगवान शंकरजी अपने स्फुटिक जैसे उज्ज्वल, सुंदर वृषभ पर सवार हुए। दूल्हे के वेश में शिवजी की शोभा निराली ही छटक रही थी।
इस दिव्य और विचित्र बारात के प्रस्थान के समय डमरुओं की डम-डम, शंखों के गंभीर नाद, ऋषियों-महर्षियों के मंत्रोच्चार, यक्षों, किन्नरों, गन्धर्वों के सरस गायन और देवांगनाओं के मनमोहक नृत्य और मंगल गीतों की गूँज से तीनों लोक परिव्याप्त हो उठे।
उधर हिमालय ने विवाह के लिए बड़ी धूम-धाम से तैयारियाँ कीं और शुभ लग्न में शिवजी की बारात हिमालय के द्वार पर आ लगी। पहले तो शिवजी का विकट रूप तथा उनकी भूत-प्रेतों की सेना को देखकर मैना बहुत डर गईं और उन्हें अपनी कन्या का पाणिग्रहण कराने में आनाकानी करने लगीं।
पीछे से जब उन्होंने शंकरजी का करोड़ों कामदेवों को लजाने वाला सोलह वर्ष की अवस्था का परम लावण्यमय रूप देखा तो वे देह-गेह की सुधि भूल गईं और शंकर पर अपनी कन्या के साथ ही साथ अपनी आत्मा को भी न्योछावर कर दिया।
हर-गौरी का विवाह आनंदपूर्वक संपन्न हुआ। हिमाचल ने कन्यादान दिया। विष्णु भगवान तथा अन्यान्य देव और देव-रमणियों ने नाना प्रकार के उपहार भेंट किए। ब्रह्माजी ने वेदोक्त रीति से विवाह करवाया। सब लोग अमित उत्साह से भरे अपने-अपने स्थानों को लौट गए।"
Parvati returned home after completing her tenacity and told her parents all the story. Seeing the harsh austerity of his daughter-in-law, it was not the place of parents' happiness.
On the other hand, Shankarji sent the saptors to the Himalayas with a proposal of marriage and thus, the auspicious date of marriage was decided.
After the wedding date was fixed by the Saptari people, Lord Shankarji respected all the Gods to join all the Gods in marriage and ordered his Ganesha to prepare for the procession.
Very pleased with his order, the chairpersons of Ganeshwar Shankharna, Kekra Raksh, Viktit, Visakh, Vikitanan, Dundh, Kaval, Kundak, Kakpadodar, Madhuping, Pramath, Virbhad etc. took their own Ganas together.
Nandini, Regional, Bhairav etc. also came out with counting-grade counties. These were all three eyes. The moon and throat were blue icons on everybody's head. All were wearing Rudraksh jewelery. Everything was thoroughly burnt on the body.
With these Ganas, the forces of Shankarji's ghosts, ghosts, vampires also came and joined. Among them were the posters, Shakini, ordinances, Vetalas, Brahmaraksas etc. All the colors, shapes, motivations, attire, gestures etc. were all very strange. There was no one's face and many of them had mouths. Someone was without hands and feet, so there was a lot of hands and feet.
Someone had many eyes and no one had eye. Like someone's mouth, like someone's jackal, someone was like a dog. They all had fresh blood in their limbs. There was a very sacred and very vile and impure uniform. His ornaments were very scary, he kept a male cranium in his hand.
All of them gathered together around Mahadev Shankarji while dancing and singing fun with all their waves.
Chandi Devi came here after celebrating with great happiness and became a sister of Lord Rudrad. They were wearing snakes ornaments. They were sitting on the ghost and wearing golden kabas on their heads.
Gradually all the gods were gathered there. Lord Vishnu was sitting on Garuda among the Devnandali. Patamah Brahmaji was also present in his statues with Vedas, Shastras, Puranas, Agamas, Sankad Mahasiddhas, Prajapatias, sons and many kin.
Devraj Indra also came there wearing many ornaments sitting on his Aaravat yaj. All the chief sages also came there.
The best Gandharva and Kinnar, Tumbu, Narad, Haha and Hahoo, also reached there to increase the beauty of Shiva's procession. Along with them, all the Jagnamats, devakanyaas, Goddesses and holy deities also came there.
After getting all these out of there, Lord Shankar jumped on his bright, beautiful Taurus. Shivaji's splendor was fluttering in the groom's way.
During the departure of this divine and bizarre procession all three people were filled with the dread of dumbmen, grave sounds of peacocks, mantras of rishis and Maharishis, eagles, kinars, gorgeous singing of Gandharvans and elegant dances of devangans and mangal songs. .
On the other hand, the Himalayas made preparations for the wedding with great enthusiasm and in the auspicious wedding, Shivaji's procession started coming to the gate of the Himalayas. At first, I was frightened by Shiva's formidable appearance and the army of his demons, and began to frustrate me in the process of acquiring the daughter of my daughter.
From the back, when he saw the superlative form of the sixteen years of shocking Shankarji's crores of kamdevas, he forgot the beauty of body and blood and shouted Shankar with his daughter as well as his soul.
Har-Gauri's wedding ended happily. Himachal gave Kanyadan. Vishnu God and other gods and goddesses presented gifts of various kinds. Brahmajis married Vedod Everyone returned to their places filled with ambitious zeal.
*शिव विवाह*
पार्वती अपने तप को पूर्ण होते देख घर लौट आईं और अपने माता-पिता से सारा वृत्तांत कह सुनाया। अपनी दुलारी पुत्री की कठोर तपस्या को फलीभूत होता देखकर माता-पिता के आनंद का ठिकाना नहीं रहा।
उधर शंकरजी ने सप्तर्षियों को विवाह का प्रस्ताव लेकर हिमालय के पास भेजा और इस प्रकार विवाह की शुभ तिथि निश्चित हुई।
सप्तर्षियों द्वारा विवाह की तिथि निश्चित कर दिए जाने के बाद भगवान् शंकरजी ने नारदजी द्वारा सारे देवताओं को विवाह में सम्मिलित होने के लिए आदरपूर्वक निमंत्रित किया और अपने गणों को बारात की तैयारी करने का आदेश दिया।
उनके इस आदेश से अत्यंत प्रसन्न होकर गणेश्वर शंखकर्ण, केकराक्ष, विकृत, विशाख, विकृतानन, दुन्दुभ, कपाल, कुंडक, काकपादोदर, मधुपिंग, प्रमथ, वीरभद्र आदि गणों के अध्यक्ष अपने-अपने गणों को साथ लेकर चल पड़े।
नंदी, क्षेत्रपाल, भैरव आदि गणराज भी कोटि-कोटि गणों के साथ निकल पड़े। ये सभी तीन नेत्रों वाले थे। सबके मस्तक पर चंद्रमा और गले में नीले चिन्ह थे। सभी ने रुद्राक्ष के आभूषण पहन रखे थे। सभी के शरीर पर उत्तम भस्म पुती हुई थी।
इन गणों के साथ शंकरजी के भूतों, प्रेतों, पिशाचों की सेना भी आकर सम्मिलित हो गई। इनमें डाकनी, शाकिनी, यातुधान, वेताल, ब्रह्मराक्षस आदि भी शामिल थे। इन सभी के रूप-रंग, आकार-प्रकार, चेष्टाएँ, वेश-भूषा, हाव-भाव आदि सभी कुछ अत्यंत विचित्र थे। किसी के मुख ही नहीं था और किसी के बहुत से मुख थे। कोई बिना हाथ-पैर के ही था तो कोई बहुत से हाथ-पैरों वाला था।
किसी के बहुत सी आँखें थीं और किसी के पास एक भी आँख नहीं थी। किसी का मुख गधे की तरह, किसी का सियार की तरह, किसी का कुत्ते की तरह था। उन सबने अपने अंगों में ताजा खून लगा रखा था। कोई अत्यंत पवित्र और कोई अत्यंत वीभत्स तथा अपवित्र गणवेश धारण किए हुए था। उनके आभूषण बड़े ही डरावने थे उन्होंने हाथ में नर-कपाल ले रखा था।
वे सबके सब अपनी तरंग में मस्त होकर नाचते-गाते और मौज उड़ाते हुए महादेव शंकरजी के चारों ओर एकत्रित हो गए।
चंडीदेवी बड़ी प्रसन्नता के साथ उत्सव मनाती हुई भगवान् रुद्रदेव की बहन बनकर वहाँ आ पहुँचीं। उन्होंने सर्पों के आभूषण पहन रखे थे। वे प्रेत पर बैठकर अपने मस्तक पर सोने का कलश धारण किए हुए थीं।
धीरे-धीरे वहाँ सारे देवता भी एकत्र हो गए। उस देवमंडली के बीच में भगवान श्री विष्णु गरुड़ पर विराजमान थे। पितामह ब्रह्माजी भी उनके पास में मूर्तिमान् वेदों, शास्त्रों, पुराणों, आगमों, सनकाद महासिद्धों, प्रजापतियों, पुत्रों तथा कई परिजनों के साथ उपस्थित थे।
देवराज इंद्र भी कई आभूषण पहन अपने ऐरावत गज पर बैठ वहाँ पहुँचे थे। सभी प्रमुख ऋषि भी वहाँ आ गए थे।
तुम्बुरु, नारद, हाहा और हूहू आदि श्रेष्ठ गंधर्व तथा किन्नर भी शिवजी की बारात की शोभा बढ़ाने के लिए वहाँ पहुँच गए थे। इनके साथ ही सभी जगन्माताएँ, देवकन्याएँ, देवियाँ तथा पवित्र देवांगनाएँ भी वहाँ आ गई थीं।
इन सभी के वहाँ मिलने के बाद भगवान शंकरजी अपने स्फुटिक जैसे उज्ज्वल, सुंदर वृषभ पर सवार हुए। दूल्हे के वेश में शिवजी की शोभा निराली ही छटक रही थी।
इस दिव्य और विचित्र बारात के प्रस्थान के समय डमरुओं की डम-डम, शंखों के गंभीर नाद, ऋषियों-महर्षियों के मंत्रोच्चार, यक्षों, किन्नरों, गन्धर्वों के सरस गायन और देवांगनाओं के मनमोहक नृत्य और मंगल गीतों की गूँज से तीनों लोक परिव्याप्त हो उठे।
उधर हिमालय ने विवाह के लिए बड़ी धूम-धाम से तैयारियाँ कीं और शुभ लग्न में शिवजी की बारात हिमालय के द्वार पर आ लगी। पहले तो शिवजी का विकट रूप तथा उनकी भूत-प्रेतों की सेना को देखकर मैना बहुत डर गईं और उन्हें अपनी कन्या का पाणिग्रहण कराने में आनाकानी करने लगीं।
पीछे से जब उन्होंने शंकरजी का करोड़ों कामदेवों को लजाने वाला सोलह वर्ष की अवस्था का परम लावण्यमय रूप देखा तो वे देह-गेह की सुधि भूल गईं और शंकर पर अपनी कन्या के साथ ही साथ अपनी आत्मा को भी न्योछावर कर दिया।
हर-गौरी का विवाह आनंदपूर्वक संपन्न हुआ। हिमाचल ने कन्यादान दिया। विष्णु भगवान तथा अन्यान्य देव और देव-रमणियों ने नाना प्रकार के उपहार भेंट किए। ब्रह्माजी ने वेदोक्त रीति से विवाह करवाया। सब लोग अमित उत्साह से भरे अपने-अपने स्थानों को लौट गए।"
Comments
Post a Comment